बाइक से जरा सी स्कूटी टकराई...लड़के ने खोया आपा, महिला को लात घूसों से पीटा
Edited By meena, Updated: 14 Feb, 2025 08:16 PM
![the scooter collided with the bike a little bit the boy beat the woman](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_20_15_4298754515-ll.jpg)
इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने महिला स्कूटर चालक को टक्कर मार दी जिसके बाद दोनों के बीच विवाद में युवक ने...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने महिला स्कूटर चालक को टक्कर मार दी जिसके बाद दोनों के बीच विवाद में युवक ने महिला से मारपीट शुरू कर दी जिसका राह चलते लोगों ने वीडियो बना लिया। वहीं युवती की शिकायत पर आरोपी एक्टिवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
घटना गुरुवार शाम की है। जहां विजय नगर से बापट चौराहे की और जा रही एक्टिवा सवार युवती को पीछे से आए स्कूटर सवार युवक ने टक्कर मार दी जिसके बाद दोनों में जमकर बहस हुई।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/20_12_0792406981.jpg)
जहां गुस्साए युवक ने युवती को लात घूंसे मारना शुरू कर दिए। वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और युवक को रवाना कर दिया। वहीं युवती ने टक्कर मारने वाले युवक की गाड़ी नंबर के आधार पर विजयनगर थाने में शिकायत की है। जहां पुलिस ने मामला कायम कर मारपीट करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है।