Edited By Himansh sharma, Updated: 04 May, 2025 07:58 PM

मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है और अगले 4 दिन तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा
भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है और अगले 4 दिन तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा। साइक्लोनिक सकुर्लेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से बारिश ओले के साथ तेज आंधी भी कल देखने को मिली और रविवार को भोपाल में अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश और हवाओं ने शहर का मौसम सुहावना बना दिया। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई।
फिलहाल मंगलवार तक बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। कहीं - कहीं आंधी और ओले भी गिर सकते हैं। रविवार को भी ऐसा ही मौसम देखने को मिल रहा है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन - जबलपुर समेत कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. किसी क्षेत्र में बारिश और ओले पड़ रहे हैं तो कहीं गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोनिक चक्रवर्त के 3 सिस्टम के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में आंधी - बारिश के साथ ओले पड़ रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 7 मई तक प्रदेश में तेज आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है।