Edited By meena, Updated: 21 Jan, 2025 01:40 PM
इंदौर में मंगलवार सुबह मेघदूत चौपाटी पर लाव लश्कर के साथ निगम की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में मंगलवार सुबह मेघदूत चौपाटी पर लाव लश्कर के साथ निगम की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया। नगर निगम रिमूवल विभाग की टीम दो दिन से समझाइश दे रही थी इसके बाद भी मेघदूत चौपाटी से गुमटिया नहीं हटाई गई। इस पर नगर निगम की टीम ने रास्ते पर खड़े ठेले गुमटीयों को चकनाचूर कर डाला। साथ ही संदेश भी दे दिया कि दोबारा इस तरह चौपाटी लगाना भारी पड़ सकता है।
कमिश्नर शिवम वर्मा के निर्देश पर एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दरअसल, एक दिन पहले फिर से व्यापारी अपनी ठेले गुमटी लेकर मौके पर दुकान लगाने पहुंच गए थे तब भी जमकर विवाद हुआ था। व्यापारी लगातार दुकान लगाने के लिए धरना दे रहे थे लेकिन नगर निगम ने साफ़ इंकार कर दिया था और आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
वही दूसरी ओर मेघदूत चौपाटी को हटाने के निर्णय के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने नगर निगम की इस कार्रवाई को गलत ठहराते हुए इसे छोटे दुकानदारों पर कुठाराघात बताया था। उन्होंने इसे गरीबों के रोज़गार पर सीधा हमला करार दिया।
इस पर तीखा पलटवार करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि चिंटू चौकसे अधूरी जानकारी के आधार पर बयान दे रहे हैं। महापौर ने स्पष्ट किया कि मेघदूत चौपाटी के 125 दुकानदारों को नगर निगम अन्य स्थान पर विस्थापित करेगा। भार्गव ने बताया कि मेट्रो स्टेशन निर्माण के चलते मेघदूत चौपाटी को मौजूदा स्थान पर संचालित रखना संभव नहीं है।
महापौर ने तंज कसते हुए कहा कि यदि चिंटू चौकसे को इतना ही लगाव है, तो वे चौपाटी को अपने घर या गली के सामने लगाने की अनुमति दे सकते हैं। उन्होंने निगम की कार्रवाई को व्यवस्थित योजना का हिस्सा बताया और सभी से सहयोग की अपील की है।