Edited By meena, Updated: 20 Apr, 2023 01:40 PM

यूपीएससी का एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद जब आपकी मैदानी पोस्टिंग होती है और आप अपनी कार्यक्षमता से समाज को विकसित करने की ओर आगे बढ़ते हैं
जबलपुर (विवेक तिवारी): यूपीएससी का एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद जब आपकी मैदानी पोस्टिंग होती है और आप अपनी कार्यक्षमता से समाज को विकसित करने की ओर आगे बढ़ते हैं तो आपकी कार्यकुशलता की चर्चा भी शुरू हो जाती है। सिर्फ यूपीएससी का एग्जाम निकालना काफी नहीं है, असली चुनौती तो तब शुरू होती है जब आप अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हैं और कार्यकुशलता से अपने टैलेंट को भी सामने लाते हैं। जबलपुर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब युवा आईएएस स्वप्निल वानखड़े ने नगर निगम जबलपुर की कमान संभाली। उन्होंने अपनी कार्यकुशलता के दम पर कबाड़ को भी सुंदर आकार दे दिया है और अब इसकी चर्चा भी शुरू हो गई है, यानी अनुपयोगी चीज को भी उपयोग अगर कार्यकुशलता के साथ किया जाए तो हम इसे बड़ा टैलेंट ही मानते हैं। नगर निगम कमिश्नर स्वप्निल वानखड़े ने नवाचार के रूप में पुरानी बसों से रैन बसेरा, चेंजिंग रूम, थैला बैंक, बर्तन बैंक आदि का निर्माण कर दिया है। जिसका उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर के दौरे पर करेंगे। शिवराज सिंह चौहान ने जब इस प्रोजेक्ट को जाना और समझा तो उन्होंने उद्घाटन की हामी भी भर दी।
बेहद कम समय में दिया गया आकार
आई.एस.बी.टी. बस स्टैंड में पुरानी बसों के साथ रैन बसेरा एवं चेंजिंग रूम के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने पुरानी हो चुकी बसों को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन बसों का नवाचार करते हुए इन्हें किसी ना किसी रूप में उपयोग किया जाये। इसके अलावा रैन बसेरा और बनाए जा रहे चेंजिंग रूम के निर्माण कार्यों को भी उन्होंने देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यही नहीं थैला बैंक, बर्तन बैंक, कपड़ा बैंक, पुस्तक बैंक के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। यहां पर बस स्टैंड में बहुत सारी पुरानी हो चुकी बसों के पुर्जों को भी उपयोग में लाने की बात अधिकारियों से करते हुए निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने इनके रखरखाव के विषय में भी अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नवाचार
जबलपुर स्वच्छता सर्वेक्षण में अग्रणी स्थान प्राप्त कर सके इसके लिए लगातार जनता के साथ संवाद स्थापित करते हुए नगर निगम आयुक्त स्वप्निल जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने यह नवाचार किया जो कि काफी चर्चा में है आने वाले दिनों में ऐसे और कई नवाचार देखने को नगर निगम में मिल सकते हैं जिससे जबलपुर न केवल सुर्खियों में आएगा बल्कि इन्ही प्रयासों के चलते स्वच्छता सर्वेक्षण में जबलपुर की रैंकिंग में भी सुधार होगा।