Edited By meena, Updated: 11 Mar, 2025 12:30 PM

राजधानी भोपाल में सोमवार को पुलिस के उस समय होश उड़ गए जब उसको जानकारी लगी कि कुछ असामाजिक तत्व शहर के तीन स्कूल और...
भोपाल (इजहार हसन) : राजधानी भोपाल में सोमवार को पुलिस के उस समय होश उड़ गए जब उसको जानकारी लगी कि कुछ असामाजिक तत्व शहर के तीन स्कूल और फॉरेंसिक लैब को धमाके से उड़ाने वाले हैं। इसको लेकर इन संस्थानों को बक़ायदा मेल किया गया है। मेल की ख़ास बात यह थी कि यह मेल पाकिस्तान की आईएसआईएस की मेल आईडी से आया था। मेल की जानकारी लगते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन फ़ानन में स्कूल और लैब को ख़ाली करवाकर तलाशी ली गई। हालांकि तलाशी के बाद मेल फर्जी निकला। मेल जब तक आया तब तक स्कूलों से बच्चे जा चुके थे सिर्फ स्टॉफ मौजद था।
जिन स्कूल को मेल किया गया था उनमें मैदा मिल स्थित केंद्रीय विधालय, टीटी नगर का सेंट मेरी और गांधीनगर का पोद्दार स्कूल शामिल है। साथ ही खजूरी स्थित नेशनल फॉरेंसिक लैब को भी इसी तरह का मेल आया था। मेल में लिखा था कि दोपहर 2:45 मिनट पर भोपाल की फॉरेंसिक लैब और तीनों स्कूल में सीरियल बलास्ट होंगे बच्चों को बचा सको तो बचा लो। पाकिस्तान के आईएसआईएस के नाम से आए मेल को पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया और जांच में जुट गई। पुलिस ने फॉरेंसिक लैब और तीनों स्कूल को खाली करवाकर बम स्क्वायड से चेक करवाया और जब किसी भी संस्थान में बम नहीं मिला तो राहत की सांस ली। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में झूठे ई मेल के माध्यम से दहशत फैलाने का मामला दर्ज कर लिया है और तकनीकी साहायता के माध्यम से आरोपी की तलाश में जुट गई है।