MP में 20 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, अफसरों से मीटिंग के बाद CM करेंगे अगली घोषणा

Edited By meena, Updated: 14 Apr, 2020 12:54 PM

total lockdown in mp till 20 april cm will announce next meeting of officers

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। इस ऐलान के बाद सीएम शिवराज सिंह ने अफसरों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश के कौन- कौन से जिले में लॉकडाउन लागू होगा इस बात पर चर्चा...

भोपाल: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। इस ऐलान के बाद सीएम शिवराज सिंह ने अफसरों के साथ बैठक करने जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश के कौन- कौन से जिले में लॉकडाउन लागू होगा इस बात पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों की माने तो प्रदेश में 20 अप्रैल तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। इसके बाद प्रदेश में कोरोना के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। बीस अप्रैल के बाद कोरोना के मामलों के आधार पर प्रदेश को तीन भागों में बांटा जायेगा। माना जा रहा है कि डेंजर जोन यानी रेड एरिया में तो लॉकडाउन की सख़्ती होगी। लेकिन ऑरेंज एरिया जहां कोरोना के दस से कम मामले हैं, वहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कुछ एक जररुी चीजों में छूट मिलेगी। वहीं तीसरे ग्रीन एरिया, जहां कोरोना का कोई पैशेंट नहीं हैं, वहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अन्य गतिविधियां में राहत रहेगी। इसके साथ ही मंडी में किसानों से गेहूं की ख़रीद भी होगी।

PunjabKesari

रेड एरिया के जिले
रेड एरिया-जोन में प्रदेश के 9 जिले आते हैं। इनमें इंदौर, भोपाल, मुरैना, बड़वानी, उज्जैन, जबलपुर, खरगोन, विदिशा और होशंगाबाद शामिल है।
ऑरेंज एरिया -इस जोन में 14 ज़िले शामिल है। इनमें ग्वालियर, देवास, खंडवा, छिंदवाड़ा, सागर, शाजापुर, मंदसौर, शिवपुरी, बैतूल, धार, रायसेन, श्योपुर, 
सतना और रतलाम है।
ग्रीन एरिया- इसमें 29 ज़िले शामिल हैं। इन जिलों में उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, रीवा, सीधी, सिंगरौली,  छतरपुर, पन्ना, दमोह, अशोकनगर, दतिया, गुना, भिंड, नीमच, आगर मालवा, बुरहानपुर, झाबुआ, बालाघाट, मंडला, सिवनी, डिंडोरी, नरसिंहपुर, कटनी, टीकमगढ़,
अलीराजपुर, हरदा, राजगढ़, सीहोर, निवाड़ी अलीराजपुर, हरदा और राजगढ़ हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!