Edited By meena, Updated: 19 Apr, 2025 06:20 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक हादसे ने परिवार से एक ढाई माह की मासूम को छीन लिया। घटना जिले के घासपुरा की है...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में एक हादसे ने परिवार से एक ढाई माह की मासूम को छीन लिया। घटना जिले के घासपुरा की है। जहां निवासी अरबाज के यहां काफी मान मन्नतों के बाद ढाई माह पहले बच्ची ने जन्म लिया था। अरबाज और उसके दोनों भाइयों के यहां भी बेटी नहीं थी। परिवार ने बेटी की चाह में कई जगह से मन्नत मांगी थी। जब मुराद पूरी हुई और घर में बेटी आई तो पूरे परिवार में जश्न का माहौल था। बच्ची का नाम रखा गया कायनात। जिसका मतलब होता है पूरी दुनिया। बेटी को पाकर घर वालों को लगा जैसे उन्हें पूरी दुनिया मिल गई हो। घर के सभी लोग उसे लाड़ प्यार से दुलारते। लेकिन लाडली मासूम बेटी को एक हादसे ने परिवार से छीन लिया।
कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक, घासपुरा के अरबाज की ढाई माह की बेटी कायनात को दादी गोद में लेकर बैठी थी, तभी कायनात की मां शीरीन दादी को चाय देने आई। दादी चाय का प्याला उठा रही थी, तभी शीरीन के हाथ से प्याला फिसल गया। गर्म चाय झलककर कायनात के कंधे, हाथ और शरीर पर गिर गई। परिजन बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे। 17 प्रतिशत जलने के बाद दो दिन तक मासूम बच्ची जिंदगी और मौत से जूझती रही। गुरुवार रात इलाज के दौरान तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। दर्दनाक हादसे ने परिवार से मासूम जिंदगी छीन ली, जिससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।