दिग्विजय सिंह बोले- गांधी परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं, सीएम बोले- कानून सबके लिए बराबर

Edited By meena, Updated: 16 Apr, 2025 04:24 PM

digvijay singh said there is no allegation of corruption against gandhi family

नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने चार्ज शीट में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम जोड़े...

भोपाल : नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने चार्ज शीट में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम जोड़े हैं, इसको लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि देश में नेहरू गांधी परिवार एक ऐसा परिवार है जिसने 1930 से लेकर आज तक अपनी संपत्ति देश को ही सौंपी है। कभी खुद के लिए कोई स्वार्थ सिद्धि से कोई संपत्ति उन्होंने अपने लिए अर्जित नहीं की है, कोई भ्रष्टाचार का आरोप उन पर आज तक नहीं लगा है। भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस मिलकर ईडी, आईटी और सीबीआई को एक राजनीतिक हथियार के रूप में दुरुपयोग कर रहे हैं, हम इसकी निंदा करते हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि आगे कहा कि नेशनल हेराल्ड के केस में एक पैसा भी नेहरू गांधी परिवार ने अपने ऊपर खर्च नहीं किया है। 1₹ भी उन्होंने अपने काम में उपयोग नहीं किया है। शुद्ध रूप से यह प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट का केस बनता ही नहीं है।

ईडी, आईटी, सीबीआई कितना ही इसमें जांच कर लें, नेशनल हेराल्ड के केस में किसी भी खाते से चाहे पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर आज तक किसी भी नेहरू गांधी परिवार ने निजी तौर पर 1₹, एक पैसे का भी इसका उपयोग नहीं किया है। इसलिए जो कुछ आज किया गया है उसकी हम घोर निंदा करते हैं।

वहीं इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन ने कहा है कि कानून सबके लिए बराबर है। उन्होंने कहा जब कानून की बात आती है तो कांग्रेस की मोटी चमड़ी दिखती है। आज इनकम टैक्स ऑफ़िस का घेराव करने जा रहे हैं। क्या आप सबसे ऊपर हो गए हो? क्या आप क़ानून से ऊपर हो गए? आप अधिकारियों को घेरकर क्या करने वाले हो? अपराध आप करोगे और सरकारी कार्यालय घेरने जाओगे"

सीएम मोहन यादव ने कहा कि "डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जो हमें संविधान दिया है, उसमें यही व्यवस्था है। गणतंत्र में कोई छोटा बड़ा नहीं है सब एक समान है। प्रधानमंत्री कहते हैं सबका साथ सबका विकास लेकिन क़ानून की सबके लिए बराबर है।"

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!