जननायक टंट्या मामा भील की मूर्ति विवाद में बड़ी कार्रवाई, दो अधिकारी निलंबित

Edited By meena, Updated: 24 Jan, 2026 01:26 PM

two officers suspended in the controversy surrounding the statue of tribal leade

खरगोन जिले में जननायक टंट्या मामा भील की मूर्ति को लेकर चल रहे विवाद में अब बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे ने नगरपालिका के दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है....

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : खरगोन जिले में जननायक टंट्या मामा भील की मूर्ति को लेकर चल रहे विवाद में अब बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे ने नगरपालिका के दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। दरअसल टेंडर शर्तों के अनुसार जननायक टंट्या मामा भील की मूर्ति 9 लाख 90 हजार रुपए की लागत से संगमरमर या अष्टधातु की लगाई जानी थी। लेकिन ठेकेदार द्वारा करीब एक लाख रुपए की एफआरपी से बनी मूर्ति स्थापित कर दी गई। मूर्ति स्थापना से पहले नगरपालिका के सहायक यंत्री मनीष महाजन और सब इंजीनियर जितेंद्र मेड़ा द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया था, जो बाद में गलत पाया गया। इसी लापरवाही को गंभीर मानते हुए नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे ने दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सहित भाजपा के कई पार्षदों ने भी विरोध दर्ज कराया था और शासन-प्रशासन से लिखित शिकायतें की थीं। लगातार बढ़ते दबाव और जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद नगर पालिका में हड़कंप की स्थिति है। वहीं अब आगे मूर्ति मामले में और किन जिम्मेदारों पर कार्रवाई होती है, इस पर सभी की नजर बनी हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!