Edited By meena, Updated: 04 Mar, 2023 01:29 PM

छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र के ग्राम खड्डी निवासी एक किसान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर दो युवकों पर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप लगाए हैं
छतरपुर(राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र के ग्राम खड्डी निवासी एक किसान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर दो युवकों पर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप लगाए हैं। किसान का कहना है कि थाना पुलिस द्वारा दर्ज की शिकायत में आरोपियों के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है, जिस कारण से वह एसपी के पास आया है।
खड्डी निवासी छुट्टू उर्फ छोटेलाल अहिरवार ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री संगीता को गांव का आदित्य पुत्र शिववदन पाल उम्र 20 वर्ष और उसका साथी महेश उर्फ बबुआ रैकवार निवासी सीलप विगत 25 फरवरी की रात करीब 12 बजे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। 27 फरवरी को उसने गौरिहार थाने में रिपोर्ट लिखाई थी जिसमें पुलिस ने आदित्य और महेश का नाम का उल्लेख नहीं किया। पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर छोटेलाल ने एफआईआर में आदित्य और महेश रैकवार का नाम जुड़वाने तथा उसकी बेटी को खोजकर वापिस दिलाने की मांग की है।