Edited By Himansh sharma, Updated: 23 May, 2025 07:40 PM

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से तत्काल ग्रीष्म कालीन मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग की है।
भोपाल। (इजहार खान): मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से तत्काल ग्रीष्म कालीन मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को खत भी लिखा है। नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में कहा कि पिछले कुछ वर्षों की भांति मध्य प्रदेश में किसानों ने ग्रीष्मकालीन मूंग खेती में बहुत उत्साह दिखाया है, फसल पककर तैयार हो रही है, लेकिन किसानों से उचित मूल्य पर फसल को खरीदने की प्रारंभिक व्यवस्थाएं शासन द्वारा नहीं की गई है।
उमंग सिंघार ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा लगभग 14.20 लाख हेक्टेयर में मूंग की बुबाई एवं इस वर्ष मूंग का उत्पादन 21 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष नाफेड के माध्यम से समर्थन मूल्य पर किसानों से मूंग की खरीदी आंशिक रूप से की गई थी। पत्र में आगे मांग की गई है कि इस वर्ष मध्य प्रदेश के किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी शत् प्रतिशत सुनिश्चित की जाय।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि मूंग खरीदी संबंधी प्रस्ताव केंद्र सरकार को यथाशीघ्र भेजा जाय ताकि समय से मूंग की फसल का उपार्जन किया जा सके, साथ ही मूंग खरीदी की सीमा प्रति हेक्टेयर 16 क्विंटल निर्धारित की जाय तथा किसानों को एक साथ पूरी फसल बेचने की अनुमति दी जाए। उमंग सिंघार ने कहा कि खरीदी केंद्र पर्याप्त भी संख्या में हो। साथ ही पोर्टल में स्लॉट बुकिंग किसानों के लिये सुविधाजनक हो एवं एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाए।