हंसते हुए विजय शाह बर्दाश्त नहीं! फोटो देखते ही भड़के अधिकारी, PM मोदी का लेना पड़ा सहारा

Edited By meena, Updated: 15 May, 2025 05:39 PM

uproar over vijay shah s photo on hoarding

मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह इस बार बड़े बुरे फंसे हैं।

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह इस बार बड़े बुरे फंसे हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद हो रहे चौतरफा हमलों के बीच इंदौर में आयोजित एक कार्यशाला में लगाए गए होर्डिंग्स पर हड़कंप की स्थिति बन गई। आनन फानन में मंत्री शाह के मुस्कुराते फोटो को छिपाना पड़ा और उनके फोटो के ऊपर पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो लगाए गए। इस दौरान फोटो लगाने वाले जिम्मेदारों को जमकर फटकार भी पड़ी, जिससे यहां मौजूद अधिकारी बगले झांकने लगे।

PunjabKesari

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी कर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने खुद को बड़े और गहरे संकट में डाल दिया है। इस मामले में हाई कोर्ट के निर्देश पर मंत्री शाह पर एफआईआर दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें तेजी से बढ़ती ही जा रही है और उन्हें हर जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

इस बीच इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के फीनिक्स हॉल में आयोजित उन्हीं के विभाग की कार्यशाला में लगे मंत्री विजय शाह के फ़ोटो होर्डिंग्स पर देख इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने मौजूद अफसरों पर नाराजगी जताई जिसके बाद आनन फानन में होर्डिंग्स से मंत्री विजय शाह के फोटो छुपाने की कवायद की गई। मंत्री शाह के मुस्कुराते चेहरे को पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो लगाकर छुपाया गया।

PunjabKesari

खास बात तो ये ही मंत्री शाह के फोटो को छुपाने के चक्कर में अधिकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो का सहारा तो ले लिया लेकिन अधिकारी ये भूल गए कि वो ऐसा कर प्रोटोकाल तोड़ दिए हैं, मंत्री शाह के फोटो पर पीएम नरेंद्र मोदी का चस्पा करने से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जस की तस पहले क्रम बने रहे और प्रधानमंत्री दूसरे क्रम पर पहुंच गए। मतलब एक गलती को छुपाने के लिए अफसर दूसरी गलती कर गए जो कार्यशाला का हिस्सा बन गई। कार्यशाला में मौजूद हर आगंतुक अब इस पूरी कवायद को अंजाम देने वालों के दिमाग की दाद दे रहा है कह रहा है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!