उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची इंदौर, शहर की स्वच्छता की जमकर की तारीफ..

Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Aug, 2024 05:05 PM

uttar pradesh governor anandiben patel reached indore

राज्यपाल ने मेले का भ्रमण करते हुए कलाकारों से चर्चा भी की

इंदौर। (सचिन बहरानी): गुजरात की संस्था ग्राम श्री संस्थान ट्रस्ट के द्वारा इंदौर के बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में 79 हस्तशिल्प कलाकारों के द्वारा तैयार की सामग्री का एक मेला आयोजित किया गया है, इस मेले का शुभारंभ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा किया गया, इस मौके पर जबलपुर से आए संत महामंडलेश्वर गिरीशानंद गिरी और कलेक्टर आशीष सिंह भी मौजूद रहे।

PunjabKesari इस दौरान राज्यपाल ने मेले का भ्रमण करते हुए कलाकारों से चर्चा भी की, इस दौरान उन्होंने इंदौर की स्वच्छता की तारीफ की और कलाकारों को नशे के प्रवृत्ति से दूर रहने की सलाह भी दी। वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कलाकारों के द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की तारीफ की और कहा कि इस तरह के मेले छोटे कलाकारों और हस्तशिल्प के जानकारों को उचित मंच उपलब्ध कराते हैं।

PunjabKesariउन्होंने कलाकारों से कहा कि आपकी यह कला बरसों पुरानी है जिसे जीवित रखना आपकी जबादारी है आप यह कला अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी सिखाएं और यहां से होने वाली आय से अपने बच्चो को शिक्षित करें ।इंदौर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जहां एक पौधा माँ के नाम लगाया तो वही इस अभियान की जमकर तारीफ़ भी की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!