Edited By meena, Updated: 03 Mar, 2025 06:35 PM

जो बोल नहीं सकते भोपाल की नगरीय पुलिस अब उनकी भी सुनेगी, इसके लिए भोपाल पुलिस ने व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है...
भोपाल : जो बोल नहीं सकते भोपाल की नगरीय पुलिस अब उनकी भी सुनेगी, इसके लिए भोपाल पुलिस ने व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। मूक बधिर समुदाय के लोग 7587628293 पर वीडियो कॉल कर साइन लैंग्वेज के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। पुलिस ने इसके लिए 40 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया है। 24 घंटे पुलिस कर्मचारी अलग-अलग समय में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। डेफ कैन फाउंडेशन के सहयोग से यह सेवा पुलिस मूक बधिरों को देगी।
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्र ने व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर सेवा का शुभारंभ करने के बाद कहा कि जो लोग बोल और सुन नहीं सकते उनके लिए पुलिस एक नई उम्मीद लेकर आई है। पुलिस ने जो हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है इसमें वीडियो कॉल की सुविधा रहेगी। भोपाल पुलिस के 40 जवानों को साइन लैंग्वेज की ट्रेनिंग दी गई है। भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम से इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जो व्यक्ति पुलिस कंट्रोल रूम में वीडियो कॉल अटेंड करेगा वह समस्या को सुनने के बाद तुरंत संबंधित थाने को सूचित करेगा और डायल हंड्रेड के माध्यम से मूक बधिर व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई जाएगी।