विजयवर्गीय का सोनिया व कांग्रेस पर पलटवार, बोले- चर्च और मस्जिद खुलवा लोगों की करें मदद

Edited By Jagdev Singh, Updated: 15 May, 2020 01:41 PM

vijayvargiya counterattack sonia congr said help church mosque get open

देश में कोरोना संकट के दौर में मंदिरों के ट्रस्ट को खोलकर लोगो की सहायता करने के लेकर कांग्रेस के अशोक चव्हाण द्वारा किये गए ट्वीट पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है की एकाध मस्जिद, एकाध चर्च के...

इंदौर: देश में कोरोना संकट के दौर में मंदिरों के ट्रस्ट को खोलकर लोगो की सहायता करने के लेकर कांग्रेस के अशोक चव्हाण द्वारा किये गए ट्वीट पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है की एकाध मस्जिद, एकाध चर्च के बारे में क्यों नही बोलते वो इनके भी तो होगे ना अकाउंट मन्दिर के बारे में ही क्यों बोलते है। बाइपास पर लोगो की सेवा करने वालो का विश्वास बढ़ाने और खुद मजदूरों की मदद के लिए पहुंचे।

इसी बीच कैलाश विजयवर्गीय ने सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा और इंदौर बाइपास का उदाहरण देकर कहा कि हनुमान मंदिर, सांई मन्दिर और तिरुपति बालाजी मंदिर के टेंट लगे हुए। जहां से लोगो की मदद की जा रही है। मंदिरों से तो हो रहा है। अब अशोक चव्हाण जरा सोनिया से बोले कि बहुत सारे चर्च है। दुनियाभर में और वो चर्च की हमेशा पैरवी करती है। एकाध चर्च का ट्रस्ट दान के लिए खुलवाए और अशोक चव्हाण अजमेर शरीफ की दरगाह के बारे में बोले। वहां सालभर में 250 से 300 करोड़ रुपए आते है। उन्होंने कहा कि मंदिर वाले तो सब कर रहे है और कांग्रेस कम से कम इसमे वोट की राजनीति न करे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!