Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Jul, 2024 01:31 PM
उज्जैन जिले में नागझिरी थाना क्षेत्र में शिप्रा नदी में बोरे में बंद एक लाश मिली है।
उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में नागझिरी थाना क्षेत्र में शिप्रा नदी में बोरे में बंद एक लाश मिली है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बोरे को खोला गया तो उसके अंदर महिला की लाश निकली महिला के हाथ और पैर बांधकर दो बोरों में बंद कर नदी में फेंक दिया गया। तत्काल मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंच गई है। पुलिस अभी आसपास के लोगों से महिला के बारे में पूछताछ कर रही है, मृतिका की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
सीएसपी श्वेता गुप्ता भी मौके पर पहुंच गई थी। घटना शनिवार की है शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी की शिप्रा नदी में एक महिला की लाश दिख रही है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को बाहर निकाला गया महिला की उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच है। महिला हरे कलर की साड़ी पहने हुए है और उसके दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए हैं। अभी महिला की पुलिस पहचान करने की कोशिश कर रही है।