बीजेपी दफ्तर में युवा प्रोफेशनल्स की ट्रेनिंग: CM मोहन बोले- मेरा भी रिपोर्ट कार्ड पीएम के पास

Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Mar, 2025 05:06 PM

young professionals are being trained in the bjp office

भाजपा कार्यालय में युवा प्रोफेशनल्स को दी जा रही ट्रेनिंग

भोपाल। (इजहार खान): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने के विजन पर शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में युवा प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग दी जा रही है। शनिवार-रविवार दो दिन तक चलने वाले इस कार्यशाला में पार्टी की विचारधारा और रीति-नीति की जानकारी युवाओं के साथ साझा की जाएगी। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने युवाओं को संबोधित किया।

PunjabKesariमेरा भी रिपोर्ट कार्ड पीएम मोदी के पास- CM मोहन यादव 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपना संबोधन में युवाओं से पूछा कि लोकतंत्र में आपकी भूमिका राजनीति के क्षेत्र में आने के लिए क्यों होना चाहिए ? इस पर कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने जवाब भी दिया। सीएम ने कहा कि आज मेरा भी रिपोर्ट कार्ड प्रधानमंत्री मोदी जी के पास है। आज कहीं भी कुछ होता है तो पीएमओ से मैसेज आ जाता है। लोग अध्ययन कर रहे मोदी चुनाव कैसे जीत जाते हैं। 

मुख्यमंत्री ने देश की गुलामी के कारण और उस के बाद मिली आजादी का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक हमसे नहीं जानेंगे तब तक इसका मतलब नहीं समझेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता की ताकत सुनीतियों के बल पर होती है। इन नीतियों के आधार पर ही जनता सहयोग करती है। अमेरिका में राष्ट्रपति की हत्या भी हुई लेकिन अमेरिका की अपनी नीतियों के वजह से वह दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है। भारतीय जनता पार्टी, जनता की पार्टी है, इसलिए वह जनता की लड़ाई लड़ती है। जिस देश ने 1000 साल की गुलामी सही उस देश का पहला प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू वोट के लिए देश के नैतिक मूल्यों को किनारे रखता रहा है। वहीं देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो राम मंदिर के शिला न्यास में भी बैठे और लोकार्पण में भी मौजूद रहे।

सीएम मोहन ने कहा कि 1947 से पहले देश पृथ्वीराज सिंह चौहान के समय में आजाद था। मोहम्मद गोरी ने अपने गुलाम को यहां बैठाया। एक हजार साल की गुलामी की आजादी हमे 1947 में मिली। हम गुलाम कैसे और क्यों हुए ये समझना जरूरी है। हम राजनीतिक दल में क्यों आना चाह रहे ये भी जानना जरूरी है। विक्रमादित्य ने शकों को हटाया, लेकिन खुद को राजा नहीं माना। पीएम मोदी भी खुद को सेवक मानते हैं। आक्रांताओं ने लूटा खसोटा , भगवान कृष्ण भी खुद राजा नहीं बनें। नवरत्नों को विक्रमादित्य ने निर्णय का पावर दिया ,सीएम ने कहा कि बाइडेन गए, ट्रंप आए, ट्रंप ने कहा अमेरिका फर्स्ट, मोदी जी ने कहा भारत फर्स्ट। 

PunjabKesariअटलजी प्रधानमंत्री बने तो वैज्ञानिक को राष्ट्रपति बना दिया- वीडी शर्मा   

कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अटलजी प्रधानमंत्री बने तो वैज्ञानिक को राष्ट्रपति बना दिया। राजनीति में अच्छे लोग नहीं आएंगे तो अपराधी प्रवृत्ति के लोग अपनी चलाते रहेंगे। इसलिए बीजेपी ने युवाओं को पार्टी से जुड़ने की रणनीति बनाई है।समाज के सभी क्षेत्र में काम करने वाले लोग हैं, सभी का इस बूट कैंप में अभिनन्दन है। जिनका राजनीति से संबंध नहीं है, पर आप लोग अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट है। शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था मैं देश के अंदर ऐसे लोग चाहता हूं जिनका कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है। 

वीडी शर्मा ने कहा कि आज परिवारवाद देश का सबसे बड़ा चैलेंज है। जातिवाद आज देश का चैलेंज है। परिवारवाद और जातिवाद समाप्त करना है। गरीबी हटाओ का नारा चला पर गरीबी नहीं गई, केवल एक ही परिवार के कॉन्सेप्ट को तोड़ना है। परिवार वादी व्यवस्था को समाप्त करना है। मन की बात में पीएम मोदी हर किसी की बात को निकालकर कार्य करते है। पॉलिसी मेकिंग में सिविल सोसाइटी की भूमिका हो। बूट कैंप के जरिए सामाजिक कार्य करने वालों के विचार लिए जाएंगे। शर्मा ने कहा कि बीजेपी में इंडिविजुअल नहीं टीम स्पिरिट में काम होता है, टीम कॉर्डिनेशन हो तो कोई गेम नहीं हारा जा सकता।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!