नंदकुमार चौहान की प्रतिमा का अनावरण करते हुए बोले सीएम शिवराज,भैया लौट कर आना आज भी हमें तुम्हारी कमी खलती है

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 17 Mar, 2023 03:28 PM

unveiling of the statue of nandkumar chauhan

पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की 9 फीट ऊंची पंच धातु की बनाई गई है। इस दौरान 85 करोड़ के 11 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया।

बुरहानपुर: (नितिन इंगले)  शाहपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान (Nand Kumar Singh Chauhan) की प्रतिमा का अनावरण किया। पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की 9 फीट ऊंची पंच धातु की बनाई गई है। इस दौरान 85 करोड़ के 11 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन सीएम शिवराज ने किया। वही सिंगल क्लिक के माध्यम से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ (post matric scholarship schemes) किया। मंच से सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी दिव्यांग विद्यार्थियों को 9वी की कक्षा पास करने पर लैपटॉप दिया जाएगा। 

PunjabKesari

हमें खलती है तुम्हारी कमी: CM शिवराज सिंह 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्व. नंदकुमार सिंह चौहान को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा, नंदू भैया मुस्कुराते हुए एक बार फिर आएंगे फिर किसी कार्यकर्ता या जनता का कार्य मुझे बताएंगे। हमने बहुत लंबे समय तक साथ काम किया है, और आज भी मुझे लगता है मेरे साथ हैं। प्रतिमा हमें सदैव प्रेरणा देती रहेंगी और इसी प्रेरणा से हम शाहपुर, बुरहानपुर, खंडवा, बागली के विकास के लिए सदैव प्रयत्न करते रहेंगे। आज मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हो सके तो नंदू भैया लौटकर आना आज भी हमें तुम्हारी कमी खलती है। शुक्रवार को बुरहानपुर पहुंचे सीएम चौहान के साथ प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह पटेल, नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, विधायक शेरा, नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर सहित भाजपा के जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!