मेहंदी लगाये SP ऑफिस पहुंची दुल्हन, बोली- होने वाला दूल्हा कई बार बना चुका संबंध, अब बारात लेकर नहीं आया

Edited By meena, Updated: 22 May, 2025 05:08 PM

the groom refused to marry the bride accused him of physical abuse

वो हाथों में मेहंदी लगाए दूल्हे की राह देखती रही, लेकिन न बारात आई और न बाराती...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : वो हाथों में मेहंदी लगाए दूल्हे की राह देखती रही, लेकिन न बारात आई और न बाराती। शादी का सपना टूटने पर युवती आखिरकार एसपी कार्यालय पहुंची और आवेदन दिया। युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर 6 महीने तक शारीरिक शोषण करने और बाद में शादी से मुकरने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

PunjabKesari

घटना छतरपुर जिले के बमनौरा थाना क्षेत्र की है। जहां मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देने पहुंची। पीड़िता ने बताया कि आरोपी भरत अहिरवार (22) ग्राम झिरियाझोर, थाना भगवां का निवासी है और उसका रिश्तेदार है। दोनों के बीच बतौर रिश्तेदार बातचीत होती थी, इसी दौरान एक दिन आरोपी ने उसके साथ शादी करने की इच्छा जताई। आरोपी ने पीडि़ता के सहमत होने पर चिकनी-चुपड़ी बातों से उसका भरोसा जीता और शादी करने का भरोसा देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उसे दिल्ली भी ले गया था, जहां उसने बलात्कार किया। काफी दिन गुजर जाने के बाद जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने 15 मई को शादी करने का वादा किया।

PunjabKesari

पीड़िता के मुताबिक, 15 मई को वह हाथों में मेंहदी लगाकर शादी के लिए तैयार बैठी रही लेकिन, भरत ने उसे धोखा दे गया। उसका कहना है कि भरत शादी से मुकर गया है और बदनामी करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने यह भी खुलासा किया है कि जब आरोपी की बहन ने उसे शादी के लिए समझाया, तो उसने बहन के साथ भी मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि वह भगवां थाना और एसडीओपी कार्यालय में शिकायत कर चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!