Edited By meena, Updated: 02 Jan, 2026 06:40 PM

छतरपुर में बीते रोज राजनगर थाना आक्षेत्र के कोटा गांव में युवक संतोष पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उक्त मामले में मृतक परिवार के परिजन और OBC महासभा के सैकड़ों लोग मेला ग्राउंड से नारेबाजी...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में बीते रोज राजनगर थाना आक्षेत्र के कोटा गांव में युवक संतोष पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उक्त मामले में मृतक परिवार के परिजन और OBC महासभा के सैकड़ों लोग मेला ग्राउंड से नारेबाजी और पैदल मार्च करते हुए SP ऑफिस पहुंचे और SP ऑफिस का घेराव कर SP ऑफिस के सामने धरना देते हुए विभिन्न मांगों को पूरी करने ज्ञापन दिया है। साथ ही उक्त ज्ञापन मध्यप्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है।
आरोप हैं कि ओबीसी, एससी/एसटी के लोगों के ऊपर बेज़ा अत्याचार हो रहे हैं उनपर अत्याचार को बंद किये जाना चाहिये। हाल ही में राजनगर थाना आक्षेत्र के कोटा गांव में संतोष पटेल की गोली मारकर हत्या की गयी है। मांग है कि सभी आरोपियों को कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाये। आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में ऐसा कोई कदम न उठा सके। वहीं पुलिस की पुलिस को संदिग्ध भूमिका पाने पर थाना प्रभारी राजनगर को तत्काल निलंबित किया जाये एवं 2 आरक्षक संजय सिंह परिहार एवं शिव कुमार पाल जो पिछले 10 वर्ष से एक ही थाना में पदस्थ है जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाना न्यायहित में आवश्यक है।

पत्नी बोली थाना प्रभारी को हटाओ आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाओ..
मामले में मृतक की पत्नी का कहना है कि मैं तो उसी दिन अपने पति के साथ मृत्युसैया पर जान देना चाहती थी लेकिन मेरे सास-ससुर घर वालों ने मना कर दिया और कहा कि तुम्हें न्याय मिलेगा हम न्याय दिलाएंगे। मैं आज एसपी ऑफिस न्याय मांगने आई हूँ कि आरोपियों के घर बुलडोजर चलाया जाए और राजनगर थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए अगर ऐसा नहीं किया जाता तो हम दिनभर यही बैठेंगे अपने बच्चों सहित जान दे देंगे।

SDOP बोले-वैधानिक कार्यवाही
मामले में खजुराहो एसडीओपी पुलिस मनमोहन बघेल बताते हैं कि ओबीसी महासभा और मृतक परिवार के लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर SP महोदय को ज्ञापन दिया है। वहीं मामले और घटनाक्रम के जो भी आरोपी हैं उन्हें राउंडअप करके न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। इसके अलावा उनकी और भी जो अन्य मांगे हैं उन्होंने लिखित में आवेदन प्रस्तुत किया SP महोदय के लिए, इसके संबंध में जो वैधानिक कार्यवाही होगी की जायेगी।