Edited By Desh sharma, Updated: 23 Dec, 2025 06:14 PM

छतरपुर में बिजली कटौती से परेशान छात्रों के कलेक्ट्रेट पहुंचने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बच्चो का आरोप है कि मुख्यालय से लगे ग्राम पनौठा में भारी बिजली की कटौती होती है।
छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में बिजली कटौती से परेशान छात्रों के कलेक्ट्रेट पहुंचने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बच्चो का आरोप है कि मुख्यालय से लगे ग्राम पनौठा में भारी बिजली की कटौती होती है। सुबह से शाम तक बिजली समस्या से परेशान होना पड़ता है। 24 घंटे में कुल 8 से 10 घंटे बिजली दी जाती है बाकी समय बिजली की कटौती की जाती है।
अगले महीने पेपर और बिजली से परेशान
विद्यार्थियों का कहना है कि इससे उनकी पढाई में भारी दिक्कत आ रही है और अगले ही महीने एग्जाम हैं। रात भर बिजली नहीं रहती। सुबह से शाम तक स्कूल में होते हैं और जब स्कूल से आते हैं तो लाइट गुल रहती है। इससे रात को पढ़ नहीं पाते और उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। आने वाले महीनों में 10वीं और 12 वी बोर्ड के एग्जाम हैं।
छात्रों का यह भी कहना है कि वह चार महीने से इसी तरह बिजली की कटौती से परेशान हैं। सब जगह सुना चुके लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। छात्रा रश्मि कुशवाहा और छात्र सोनू कुशवाहा ने कहा है कि उनकी पढ़ाई बहुत ज्यादा बाधित हो रही है लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं कर रहा है।
ADM ने कहा- समस्या का होगा निराकरण..
छात्रों की शिकायत को अपर कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुये तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की। समस्या के समाधान करने को कहा। ADM का कहना है कि छात्रों की परेशानी और ग्रामीणों की बिजली समस्या को हर हाल में हल किया जायेगा।