हनुवंतिया जल महोत्सव के दौरान हादसा, ढाई सौ फीट नीचे गिरने से 2 पैराग्लाइडर्स की मौत

Edited By meena, Updated: 21 Jan, 2021 10:43 AM

2 paragliders killed in hanuwantiya water festival

विश्व प्रसिद्ध हनुमंतिया टापू पर एक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब पैराग्लाइडिंग करते समय अचानक पैराग्लाइडर की मशीन टूट कर गिर गई। यह हादसा हनुमंत्या टूरिस्ट कंपलेक्स में मोटर पैराग्लाइडिंग करते समय हुआ। इसमें इवेंट कंपनी के...

खंडवा(निशात सिद्दीकी): विश्व प्रसिद्ध हनुमंतिया टापू पर एक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब पैराग्लाइडिंग करते समय अचानक पैराग्लाइडर की मशीन टूट कर गिर गई। यह हादसा हनुमंत्या टूरिस्ट कंपलेक्स में मोटर पैराग्लाइडिंग करते समय हुआ। इसमें इवेंट कंपनी के पायलट और एक पर्यटक की ढाई सौ मीटर ऊंचाई से गिर गए आनन फानन में दोनों को मुंदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया। मामला बड़ा गंभीर है इसमें प्रथम दृष्टया इवेंट कंपनी की लापरवाही नजर आ रही है। इधर जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रीयल इन्क्वायरी के आदेश जारी कर दिए। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।


लगभग दो माह से जारी हनुवंतिया जल महोत्सव में आज अचानक एक हादसा हो गया। पैरा ग्लाइडिंग के दौरान ग्लाइडर की मोटर टूट कर गिरने से दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है की लगभग ढाई सौ मीटर ऊंचाई से गिरने से भालचंद्र डांगी पिता रामप्रताप डांगी उम्र 36 निवास राजगढ़ और गजपाल सिंह राजपूत पिता सुरेंद्र सिंह बूढ़ामांगलियां जिला पालिया की मुंदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाते वक्त मौत हो गई।

PunjabKesari
 
मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश
बुधवार को हनुवंतिया जल महोत्सव में पैरा ग्लाइडिंग के दौरान हुई दुर्घटना के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अनय द्विवेदी ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए है। अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि एसडीएम पुनासा इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे कि यह घटना किन परिस्थितियों में हुई। इस घटना से संबंधित कोई तथ्य, साक्ष्य, जानकारी, फोटो या वीडियो किसी व्यक्ति के पास उपलब्ध हो तो वो उसे एसडीएम पुनासा को तत्काल उपलब्ध करा सकते है, ताकि घटना की जांच में मदद मिल सके। घटना के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर भी एसडीएम पुनासा को दी जा सकती है।

PunjabKesari

बता दें की हनुवंतिया जल महोत्सव की शुरुआत 5 साल पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। तभी से लगातार इसका आयोजन होता आ रहा हैं। कयास लगाए जा रहे है कि 22 जनवरी को खंडवा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हनुवंतिया आ सकते हैं। 

 

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!