Edited By meena, Updated: 31 Jan, 2026 01:59 PM

इंदौर के MIG थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। श्री देवी अपार्टमेंट में 13 वर्षीय बालक अली रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। परिजनों के अनुसार अली को आखिरी बार....
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के MIG थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। श्री देवी अपार्टमेंट में 13 वर्षीय बालक अली रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। परिजनों के अनुसार अली को आखिरी बार घर के नीचे साइकिलिंग करते हुए देखा गया था, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थीं। इसके बाद बच्चा अचानक गायब हो गया।
बच्चे के लापता होने से आक्रोशित परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। स्नीफर डॉग की मदद भी ली गई, जिसके बाद जांच एक फ्लैट तक पहुंची। पुलिस ने जब फ्लैट के अंदर तलाशी ली तो एक पलंग के भीतर 13 वर्षीय अली का शव बरामद हुआ। शव को 42 नंबर प्लेट/फ्लैट में छिपाकर रखा गया था।
पुलिस को मौके से खून से सना हुआ जैकेट और बैग भी मिला है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्चे की पूरे शरीर पर उस्तरे से कई वार कर निर्मम हत्या की गई है। इस जघन्य वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिस फ्लैट में शव मिला, उसे नशेड़ियों का अड्डा बताया जा रहा था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही जा रही है। घटना के बाद से परिजन बदहवास हैं और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। यह मामला एक बार फिर शहर में सुरक्षा व्यवस्था और ऐसे संदिग्ध ठिकानों पर सवाल खड़े करता है।

आरोपियों ने छोड़ा मैसेज
आरोपियों ने एक धूल से भरी कार के शीशे पर कुश लाइने लिखकर मैसेज भी छोड़ा है। जिस पर लिखा था कि हम उसे मारना नहीं चाहते थे।