भोपाल(इजहार हसन खान): महू चुनाव में अच्छे खर्च व रात 2 बजे की सेटिंग के बाद भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बीजेपी कार्यकर्ताओं के रात 2 बजे पत्ते खेलने पर पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर थाने फोन करके छुड़वाने की बात कर रहे हैं। इस वीडियो को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए बड़ा हमला बोला है।
शेयर वीडियो में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को बता रहे हैं कि “मै रात को 2 बजे कार्यकर्ताओं को पत्ते खेलने पर पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर थाने फ़ोन कर छुड़वाता हूं” इस पर नरेद्र सलूजा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए पूछा है कि क्या भाजपा कार्यकर्ता रात को 2-2 बजे तक पत्ते खेलते है?

आपको बता दें कि इससे पहले एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में विजयवर्गीय ने कहा था कि प्रदेश के धार जिले की महू विधानसभा की वर्ष 2018 की भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर के चुनाव के दौरान उन्होंने 'अच्छा खर्च' किया था। वे रात को 2-2 बजे महू क्षेत्र में जाते थे और सेटिंग करके आते थे। उन्हें पार्टी ने महू विधानसभा चुनाव जिताने की जिम्मेदारी सौंपी थी और कहा था कि हर हाल में हमें महू जीतना है।

इसे लेकर बीते मंगलवार को कांग्रेस ने कैलाश के एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए विधानसभा चुनावों के दौरान उनके 'अच्छे खर्च' और 'रात की सेटिंग' वाले बयान को लेकर आपत्ति जताई थी और महू क्षेत्र का चुनाव रद्द करने की मांग मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की है।
कोरोना मरीज की मौत के बाद शव को जेसीबी में रखकर पहुंचाया श्मशान घाट, वायरल हुआ शर्मनाक...
NEXT STORY