Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Feb, 2025 10:39 AM

ग्वालियर में एक बच्चे का अपहरण का मामला आया सामने
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गुरुवार की सुबह 6 साल के बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है। मां बच्चे को स्कूल लेकर जा रही थी, तभी बाइक पर दो बदमाश आए और महिला की आंख में मिर्ची झोंक दी। इसके बाद बच्चे को उठाकर ले गए, घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। यह घटना मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी की है बच्चे का नाम शिवाय है।
शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के बेटे का अपहरण हुआ है, बदमाश लाल बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।