होली से एक दिन पहले शहर काजी की मुसलमानों से खास अपील! हर तरफ हो रही चर्चा

Edited By meena, Updated: 13 Mar, 2025 05:38 PM

a day before holi shahar qazi s special appeal to muslims

रमजान के पाक महीने में इस बार होली और जुमा (शुक्रवार) एक साथ आ रहे हैं...

रतलाम (समीर खान) : रमजान के पाक महीने में इस बार होली और जुमा (शुक्रवार) एक साथ आ रहे हैं, जिससे देशभर में इसे लेकर चर्चाएं हो रही हैं। कई जगहों पर जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया जा रहा है, तो कहीं मुसलमानों को घर में ही नमाज पढ़ने की सलाह दी जा रही है। इसी बीच रतलाम शहर काजी मौलवी सय्यद अहमद अली ने मुसलमानों से एक अहम अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर होली के दौरान गलती से किसी हिंदू भाई से रंग लग जाए, तो मुस्कुराकर आगे बढ़ जाएं और इसे दिल से न लगाएं। 

PunjabKesari

सब्र और भाईचारे का संदेश 

शहर काजी ने अपने पत्र में लिखा, हम सब आका (पैगंबर) के अच्छे उम्मती बनें और सब्र व अच्छे अखलाक (शिष्टाचार) का मुजाहेरा करें। उन्होंने मुसलमानों से आग्रह किया कि वे रमजान की पाकीजगी को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा नमाज अदा करें और मस्जिदों को आबाद रखें। उन्होंने आगे कहा, शहर में अमन, शांति और भाईचारे को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार के फितने-फसाद (विवाद) से दूर रहें और एकता का परिचय दें। 

अन्य समुदायों ने किया स्वागत 

शहर काजी की इस अपील का अन्य समुदायों के लोगों ने भी स्वागत किया और इसे आपसी सौहार्द को मजबूत करने वाला कदम बताया। गौरतलब है कि इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण प्रशासन भी सतर्क है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!