एंबुलेंस में हूटर लगाकर की जा रही थी डोडाचूरा की तस्करी, दो लोग गिरफ्तार

Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Mar, 2025 11:58 AM

dodachura was being smuggled in ambulance in neemuch

नीमच में एंबुलेंस से की जा रही थी डोडाचूरा की तस्करी

नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश की नीमच पुलिस से बचने के लिए मादक माफिया अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन मजबूत मुखबिर तंत्र के चलते उनकी नई - नई तरकीबों का भंडाफोड हो रहा है। मनासा थाने की कंजार्डा चौकी ने एक एंबुलेंस की तलाशी ली, उसमें हूटर लगा हुआ था। एंबुलेंस में प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 2.91 क्विंवटल डोडाचूरा मिला। पुलिस ने मौके से दो लोगों को पकड़ लिया है ,जिनसे पूछताछ जारी है। कंजार्डा चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी ने पडदा सुण्डी तरफ से रावतपुरा कंजार्डा डिकैन होकर राजस्थान की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाकेबंदी की तो AMBULENCE लिखी हुई टवेरा को रोका गया।

कार को अजय नाम का एक युवक चला रहा था और बगल में एक और युवक बैठा हुआ था। एम्बूलेंस कार की पीछे फाटक खोलकर देखा तो एम्बुलेंस के अंदर सीट नहीं होकर सीट के स्थान पर काले व पीले रंग के कट्टे भरे हुए दिखे। कुल 12 कट्टों में भरे हुए डोडाचूरा का वजन करवाया गया तो 2 क्विंटल से ज्यादा डोडाचूरा पाया गया। जिसकी कीमत करीब पांच लाख रूपए आंकी गई है। दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस से बचने के लिए एम्बूलेंस का उपयोग

मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पुलिस से बचने के लिए टवेरा कार को एम्बूलेंस का रूप दिया गया, ताकि टोल नाके से लेकर अन्य जगह पर कोई रोके न और हूटर बजाने पर एम्बूलेंस को लोग रास्ता दे दें। दोनों तस्करों से डोडाचूरा के बारे में पूछताछ जारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!