Edited By meena, Updated: 31 Jan, 2026 04:16 PM

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर एक अहम और संतुलित बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि मुसलमानों को गाली देकर या किसी धर्म के खिलाफ नफरत फैलाकर...
छतरपुर : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर एक अहम और संतुलित बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि मुसलमानों को गाली देकर या किसी धर्म के खिलाफ नफरत फैलाकर हिंदू राष्ट्र का निर्माण नहीं किया जा सकता। हिंदुओं को अपनी कुरीतियां सुधारनी पड़ेगी तभी हिंदू राष्ट्र बनेगा।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू धर्म की पहचान सहिष्णुता, संस्कार और विचारों की मजबूती से है, न कि अपशब्दों और घृणा से। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर देश को मजबूत बनाना है और हिंदू राष्ट्र की कल्पना को साकार करना है, तो इसके लिए चरित्र, संस्कृति और आचरण को मजबूत करना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे सनातन में जो कमी है, उन्हें दूर करना पड़ेगा। हिंदू राष्ट्र बनाने का एकमात्र उपाय है जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई।उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म कभी किसी को गाली देना नहीं सिखाता। हमारा धर्म जोड़ने का काम करता है, तोड़ने का नहीं। अगर हम खुद अपनी भाषा और व्यवहार से गिरेंगे, तो हमारी बात में कोई ताकत नहीं बचेगी।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान को सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे के संदेश के रूप में देखा जा रहा है। उनके अनुसार, हिंदू राष्ट्र का मतलब सभी नागरिकों के लिए न्याय, संस्कृति का सम्मान और राष्ट्र के प्रति समर्पण है, न कि किसी एक समुदाय के खिलाफ नफरत। इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। कई लोग इसे एक संयमित और परिपक्व सोच बता रहे हैं, तो वहीं कुछ वर्गों में इस पर बहस भी छिड़ गई है।