जहां आम आदमी को जाने की इजाज़त तक नहीं...वहां से भाजपा विधायक पुत्र और बहू का वीडियो वायरल

Edited By meena, Updated: 16 Dec, 2025 04:46 PM

a video of bjp mla golu shukla s son and daughter in law at the khajrana ganesh

इंदौर की विधानसभा क्रमांक 3 से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का परिवार एक बार फिर चर्चा में है। इस बार मामला इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर से जुड़ा हुआ है, जहां मंदिर प्रशासन की रोक के बावजूद विधायक...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर की विधानसभा क्रमांक 3 से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का परिवार एक बार फिर चर्चा में है। इस बार मामला इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर से जुड़ा हुआ है, जहां मंदिर प्रशासन की रोक के बावजूद विधायक के बेटे और बहु के गर्भगृह में प्रवेश का मामला सामने आया है।

PunjabKesari

दरअसल, भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे अंजनेश शुक्ला और उनकी पत्नी सिमर की हाल ही में खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। बताया जा रहा है कि 11 दिसंबर को ही दोनों की शादी हुई है। जिसके बाद वह दोनों मंदिर के प्रतिबंधित गर्भगृह में पहुंचे और भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई।

गौरतलब है कि कोरोना काल से ही खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद विधायक परिवार के सदस्यों का गर्भगृह में पहुंचना अब सवालों के घेरे में है। वही यह पहला मौका नहीं है जब गोलू शुक्ला का परिवार इस तरह के मामलों को लेकर चर्चा में आया हो।

PunjabKesari

इससे पहले विधायक के छोटे बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर देवास के चामुंडा माता मंदिर में जबरन मंदिर के पट खुलवाने और उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश करने के आरोप लग चुके हैं। वही अब खजराना गणेश मंदिर का यह मामला सामने आने के बाद एक बार फिर नियमों और समानता के पालन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। देखना होगा कि प्रशासन इस पूरे मामले में क्या रुख अपनाता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!