Edited By Devendra Singh, Updated: 02 Jul, 2022 06:29 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सिंगरौली में रोड शो हुआ। इस दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
सिंगरौली (अनिल सिंह): सिंगरौली जिले में आम आदमी पार्टी (aap) के मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल (app candidate rani agarwal) के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (delhi cm arvind kejriwal) ने मस्जिद चौराहा के पहले से मल्हार पार्क तक रोड शो किया। इस दौरान भारी उत्साह लोगों को देखने को मिला। अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) ने कहा कि इस बार हमारी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल को मौका दीजिए और नगर निगम (singrauli nagar nigam) में अपना मेयर बनाइएष, मैं आप से वादा करता हूं कि दिल्ली की तरह सिंगरौली में भी आपका काम होगा। आपसे पूछकर सिंगरौली नगर निगम (singrauli nagar nigam) का बजट बनाया जाएगा। अगर मैं अपनी उम्मीदों आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, तो मैं दोबारा प्रचार करने नहीं आऊंगा।
दिल्ली की तर्ज पर सिंगरौली का करेगे विकास: केजरीवाल
इस मौके पर लोगों ने घरों से केजरीवाल के फूल की वर्षा की और जबरदस्त भीड़ ने कांग्रेस भाजपा को सकते में डाल दिया है। सिंगरौली पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (delhi cm) ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस (bjp and congress) सेटिंग करके रखा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के तर्ज पर सिंगरौली का विकास एक ही पार्टी कर सकती है, सिर्फ आम आदमी पार्टी है एक मौका हमे दे दो अगर हम काम ना करे तो लात मार के भगा देना। हम पैसा नहीं खाते हैं दिल्ली में कांग्रेस की 0 सीट आई है। भाजपा की 70 में से 8 सीट आई है। आम आदमी की 62 सीट आई है, काम करे तो वोट देना। एक बार केजरीवाल (kejriwal) को देख लो इतना बुरा मैं भी नहीं हूं। स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली फ्री चाहिए तो मेरे पास आइए अन्यथा उनके पास जाइए।