बागेश्वर महाराज की हिंदू एकता पदयात्रा कल से, 3 राज्यों में दिखेगा जलवा,मुस्लिम भी चलेंगे साथ,यात्रा के 7 संकल्प

Edited By Desh sharma, Updated: 06 Nov, 2025 07:37 PM

bageshwar maharaj s hindu unity padyatra begins tomorrow

इंद्रप्रस्थ यानि दिल्ली से सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकलने में अब सिर्फ एक दिन का समय शेष है। शुक्रवार को सुबह 9 बजे मंचीय कार्यक्रम होने के बाद साधु संतों द्वारा सौंपे गए धर्म ध्वज को आगे रखकर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के...

(दिल्ली): इंद्रप्रस्थ यानि दिल्ली से सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकलने में अब सिर्फ एक दिन का समय शेष है। शुक्रवार को सुबह 9 बजे मंचीय कार्यक्रम होने के बाद साधु संतों द्वारा सौंपे गए धर्म ध्वज को आगे रखकर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व वाली पदयात्रा वृंदावन के लिए निकल पड़ेगी। देशभर से आने वाले साधु संतों, महामंडलेश्वरों, आचार्यों के आशीर्वचनों के बाद राष्ट्रगान, हनुमान चालीसा, हिंदू एकता की शपथ के कार्यक्रम होंगे।

PunjabKesari

बागेश्वर महाराज ने कहा कि जो भी हिंदुत्ववादी विचारधारा का है वह यात्रा में साथ चले, क्योंकि यह यात्रा किसी एक व्यक्ति की नहीं है सभी हिंदुओं की है। उन्होंने देश विदेश में रहने वाले हिंदुओं का आह्वान करते हुए कहा कि 7 नवंबर से 16 नवंबर तक की यात्रा में कम से कम एक दिन के लिए वे अवश्य आएं । महाराज श्री ने कहा कि वे विवाद नहीं संवाद के माध्यम से आगे बढ़ना चाहते हैं।

इन संतो, राजनेताओं की रहेगी गरिमामय उपस्थिति

PunjabKesari

पदयात्रा में दीदी मां ऋतंभरा, चिदानंद मुनि जी ऋषिकेश, स्वामी ज्ञानानंद महाराज गीता मनीषी, रमणरेती वाले महाराज, प्रख्यात कथा वाचक सुधांशु जी महाराज, बालक योगेश्वर दास महाराज बद्रीनाथ, माधव दास महाराज मोनी बाबा, राजू दास महाराज हनुमान गढ़ी, मृदुल कांत शास्त्री वृंदावन, आरके पांडे जी बलदेव मंदिर, अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पं. संजीव कृष्ण ठाकुर, तन्मय वशिष्ठ गंगासभा तीर्थ पुरोहित, दिल्ली संत मंडल महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज के अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी, मंत्री कपिल मिश्रा सहित दिल्ली से 50 संत महात्माओं की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल होंगे यात्रा में

बागेश्वर महाराज ने कहा कि यह  पहला अवसर है जब उनकी यात्रा का समर्थन इस्लाम धर्म के लोगों ने किया है। फैज खान के नेतृत्व में तीन सैकड़ा से अधिक मुस्लिम समाज के लोग यात्रा में चलेंगे। विगत दिनों दिल्ली में मुस्लिम समाज के लोगों के साथ महाराज श्री ने बैठक की थी जिसमें समाज के सभी लोगों ने महाराज श्री की यात्रा का समर्थन करते हुए साथ चलने का भरोसा दिया था। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है इसलिए वे यात्रा में साथ चलेंगे।

यात्रा में मर्यादित रहकर चले यात्री, किसी पर न करें टिप्पणी

बागेश्वर महाराज ने सभी पदयात्रियों से आग्रह किया है कि वह यात्रा में मर्यादा के साथ शामिल हो। किसी जाति, पंथ, संप्रदाय विशेष पर कोई टिप्पणी न की जाए। अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग पूरी तरह से वर्जित रहेगा, शांति के साथ यात्रा में चले, भगदड़ न मचाएं। प्रशासन से भी आग्रह किया गया है की विशेष स्थान पर विशेष सुरक्षा की जाए। अन्य धर्मावलंबियों के आस्था के केंद्रों की विशेष सुरक्षा हो ताकि कोई साजिश न कर सके।

तीन राज्यों  से गुजर रही यात्रा 5 करोड लोगों तक पहुंचाएगी एकता का संदेश

बागेश्वर महाराज ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की 422 ग्राम पंचायतों के अलावा नगरों, कस्बों सहित करीब 5 करोड़ की आबादी तक यात्रा का संदेश पहुंचाने का प्रयास होगा। महाराज श्री ने कहा कि जहां महिलाएं विश्राम करेंगी वहां सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी, उनके लिए अलग व्यवस्था की गई है, निजता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

सात संकल्पों के लिए शुरू हो रही यात्रा

बागेश्वर महाराज सनातन हिंदू एकता पदयात्रा लेकर निकल रहे हैं। इस पदयात्रा के पीछे वे सात संकल्प  है जिन्हें पूरा कराने के लिए सनातनियों को एकजुट किया जा रहा है। ये हैं संकल्प...

1-यमुना माता का शुद्धिकरण हो

2-भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो

3- गौ माता राष्ट्र माता घोषित हो

4- श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर भव्य और दिव्य बने

5- ब्रज परिक्षेत्र को पूर्व का स्वरूप प्राप्त हो, क्षेत्र में मास-मदिरा प्रतिबंधित हो

6-अवैध धर्मांतरण एवं लव जिहाद  पर लगाम लगे

7- जात-पात, ऊंच नीच का भेदभाव खत्म होकर सामाजिक समरसता बने

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!