डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम होगा भोपाल का सबसे बड़ा फ्लाईओवर, CM मोहन ने किया ऐलान

Edited By meena, Updated: 23 Jan, 2025 02:33 PM

bhopal s biggest flyover will be named after dr bhimrao ambedkar

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल में शहर के सबसे बड़े फ्लाईओवर का उद्घाटन किया...

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल में शहर के सबसे बड़े फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। 154 करोड़ रुपयों की लागत से बना यह फ्लाईओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है और स्थानीय गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर क्षेत्र के बीच बनाया गया है। नये ब्रिज के शुरू होने से न केवल यातायात और अधिक सुगम होगा, बल्कि शहर के विकास को भी गति मिलेगी। सीएम मोहन यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि यह ब्रिज डॉ भीमराव अंबेडकर ब्रिज के नाम से पहचाना जाएगा। उद्घाटन के बाद सबसे पहले ब्रिज से सीएम का काफिला गुजरा. सीएम ने कहा आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर इस नए नये ब्रिज का लोकार्पण होना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

PunjabKesari

भोपाल शहर में मैदा मिल मार्ग पर गायत्री मंदिर से डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक है। इस फ्लाईओवर के कारण मैदा मिल मार्ग को विद्यानगर, शक्तिनगर, कस्तूरबा नगर, साकेत नगर, दानिश नगर, आशिमा मॉल और एम्स जैसे प्रमुख रिहायशी और वाणिज्यिक क्षेत्रों में आवागमन सुविधाजनक होगा। औबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और जबलपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह मार्ग को सुगम बनाएगा। यह फ्लाईओवर डी.बी. मॉल, बोडर् ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप और मानसरोवर चौराहे जैसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर यातायात का दबाव कम करेगा। प्रारंभिक आंकलन के अनुसार 60 प्रतिशत यातायात इस फ्लाईओवर से गुजरेगा, जबकि शेष 40 प्रतिशत यातायात पुराने मार्गों का उपयोग करेगा।

PunjabKesari

भोपाल के बावड़ियां कला में बनेगा 180 करोड़ का ब्रिज- सीएम मोहन

मुख्यमंत्री मोहन ने कहा कि इस ब्रिज को बनाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, कई अड़चने आईं, जिसके बाद यह बनकर तैयार हुआ। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कल महेश्वर में कैबिनेट होगी, पूरा मंत्रिमंडल मौजूद रहेगा। इसमें बावड़ियां कला में ब्रिज बनाने का प्रस्ताव रखेंगे, जो 180 करोड़ का बनेगा। हम वृहद राजधानी परियोजना की घोषणा करेंगे, भोपाल और आसपास के शहरों को जोड़ेंगे। मध्य प्रदेश में पुल, पुलिया और सड़कों के लिए गुजरात मॉडल लागू करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!