Edited By Desh sharma, Updated: 26 Nov, 2025 06:44 PM

ग्वालियर में बीएसएफ जवानों का एक काबिले तारीफ काम सामने आय़ा है। इस काम की हर ओर तारीख हो रही है। यह जज्जा बताता है कि देश की सीमा की शान BSF सरहद पर तो देश के लिए फौलादी सीना लिए खड़ी है..
ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में बीएसएफ जवानों का एक काबिले तारीफ काम सामने आय़ा है। इस काम की हर ओर तारीख हो रही है। यह जज्जा बताता है कि देश की सीमा की शान BSF सरहद पर तो देश के लिए फौलादी सीना लिए खड़ी है.. देश के अंदर भी अपने लोगों की मदद करने का कोई मौका नहीं छोड़ती।
तमाशा देख रहे थे लोग
दरअसल कल शाम झाँसी घाटी के पास एक थार गाड़ी चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए, एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से वो तेज गति में फरार हो गया। मोटरसाइकिल पर 3 लोग सवार थे। एक छोटा बच्चा, एक बुजुर्ग महिला और करीब 45 वर्ष का पुरुष था। दुर्घटना में बुजुर्ग महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए, लेककि घटना के समय आसपास मौजूद लोग केवल तमाशबीन बने रहे, मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।
पार्टी कमांडर निशिकांत शर्मा ने टीम के साथ की घायलों की मदद
उसी दौरान BSF की तीन वाहन वहाँ से गुजर रहे थे। पार्टी कमांडर निशिकांत शर्मा ने हादसे में घायल लोगों को देखा तो अपनी टीम के साथ मौके पर तुरंत रुके। बिना किसी देरी के मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए घायलों की सहायता के लिए आगे आए। BSF पार्टी कमांडर ने तत्काल मदद करते हुए घायल मोटरसाइकिल सवारों को अपनी साथियों के सहयोग से SIMMS हॉस्पिटल, ग्वालियर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहाँ पर उनका उपचार जारी है।
सीमा सुरक्षा बल नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव तत्पर
BSF के इस सहयोग और संवेदनशीलता ने मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। इससे फिर साबित हो गया कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव तत्पर है। लिहाजा इस वाक्या की सभी खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं।