फिल्मी स्टाइल में घर से भागी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज, हैरान कर देगा पूरा मामला

Edited By meena, Updated: 17 Mar, 2025 06:52 PM

case filed against bride who ran away from home in filmy style

थाना पुलिस ने मामले में जांच उपरांत जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश पर बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया है...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : शादी के 14 दिन बाद गहनें और नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन और बिचौलिए(दलाल) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना हरपालपुर पुलिस ने फरियादी दूल्हे की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की। थाना पुलिस ने मामले में जांच उपरांत जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश पर बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari

फरियादी दूल्हा संदीप मिश्रा ने बताया था कि दस जनवरी को सूरजपाल ब्राह्मण, लल्लू ब्राह्मण दोनों पिता पुत्र निवासी थाना गोहांड जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश एक अन्य साथी भगवत पाठक पिता पट्टेदार पाठक निवासी महोबकंठ जिला महोबा अन्य साथी सुरेश रावत एव उसकी मां शीला बाई पति बाबूलाल रावत (सौर) निवासी धवारी थाना जतारा जिला टीकमगढ़ जो दुल्हन की मां है दुल्हन को लेकर उस घर आए। संदीप मिश्रा ने पिता से कहा कि लड़की पढ़ी-लिखी है, आप लोग अपने पुत्र का विवाह रागनी के साथ करवा दीजिए। रागनी के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिस के बाद संदीप के पिता ने इन लोगों की बातों में आकर शादी का खर्चा देकर शादी के लिए तैयार हो गए।

PunjabKesari

इसके बाद 21 जनवरी को उत्तर प्रदेश के राठ के श्यामला देवी मंदिर हिंदू रीतिरिवाज से संदीप एवं रागनी की शादी हो गई। शादी के बाद दुल्हन ने घर पहुंच कर अजीबोगरीब व्यवहार किया। शादी के 14 दिनों बाद 5 फरवरी को दुल्हन ने रात के समय खाने में नशीला पदार्थ मिला पूरे परिवार को खाना खिला दिया और पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया। अगले दिन सुबह 7 बजे के लगभग संदीप एवं उसका परिवार उठा तो देखा कि दुल्हन गायब थी घर की दूसरी मंजिल से साड़ी लटक रही थी। जिसके सहारे वो दूसरी मंजिल से उतर कर भाग गई। घर से सोने चांदी जेवर भी गायब थे साथ घर में रखी नगदी 40 हज़ार रुपए भी गायब थे।

वहीं पुलिस ने फरियादी दूल्हे के आवेदन पर थाना पुलिस द्वारा धोखाधड़ी की धाराओं में दुल्हन रागनी एवं दलाल रामसेवक द्विवेदी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4),319(2),123,61(2),3(5) दर्ज कर आरोप की तलाश में जुट गई है।

मामले में जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने कहना कि आरोपियों के खिलाफ हरपालपुर थाने में मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। शादी कराने वाले बिचौलिए एवं दुल्हन की तलाश में टीम बना कर कार्रवाई की जा रही है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!