Edited By meena, Updated: 08 Feb, 2025 12:55 PM
![cm mohan s statement on delhi election results](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_48_2604503865-ll.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना का सिलसिला जारी है, जहां दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हो रही मतगणना में...
इंदौर (सचिन बहरानी) : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना का सिलसिला जारी है, जहां दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हो रही मतगणना में भाजपा परंचम लहराती दिखाई दे रही है। शुरूआती रूझानों में भाजपा की सरकार आना तय माना जा रहा है। दिल्ली चुनाव नतीजों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर दौरे के दौरान बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई दी है। उन्होंने कांग्रेस और आप पर तंज कसते हुए कहा कि आप और बाप पार्टी को समझ लेना चाहिए देश की जनता सब समझ चुकी है। गंदे-गंदे हथकंडे से कांग्रेस चुनाव लड़ी फिर भी हार गई।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_46_278961209p.jpg)
मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री का जनता के साथ जुड़ाव, भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत, और देश का बदलता हुआ मिजाज, सब एक दिशा में जा रहे हैं, जो टुकड़े-टुकड़े गैंग है, जिनकी छोटी मानसिकता है, जो देश और प्रदेश को वर्षों से गुमराह करते आए, ऐसे सारे तत्वों की लगातार हर हो रही है। 2019 हो या 2023 लोकसभा चुनाव के बाद हम सब देखते हैं कि, 2023-24 के चुनाव में किस प्रकार से गंदे-गंदे हथकंडे अपना कर आखिरी लड़ाई कांग्रेस ने सब को झूठ बोलकर जो तिनके की तरह बिखर गए, और लगातार हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद के चुनाव केंद्र के चुनाव की तरह जा रहे हैं। गुमराह करने के लिए एक विखंडतावाद पूरे देश में फैलाया था, सबको सबक है, अपने आप में, कि वह अपने अंदर झांक कर देखे, वह आप पार्टी वाले हो, बाप पार्टी वाले हो, कांग्रेस पार्टी वाले हो, इन सभी को सोचने की आवश्यकता है कि देश की जनता इन सभी की असलियत जान चुकी है। यह फैले हुए कीचड़ में कमल खिल रहा है, इस बात का आनंद है, सभी को बधाई देना चाहता हूं।