Edited By meena, Updated: 16 May, 2025 04:23 PM

कांग्रेस विधायकों के एक समूह ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल के आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया...
भोपाल : कांग्रेस विधायकों के एक समूह ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल के आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया, जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए मंत्री विजय शाह को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की गई। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर बैठे। मामले को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कांग्रेस नौटंकी कर रही है। सारा मामला कोर्ट में चल रहा है।
वहीं उमंग सिंघार पर निशाना साधते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि मुकदमा तो नेता प्रतिपक्ष के ऊपर भी है, तो क्या कांग्रेस ने उनका इस्तीफा लिया?
सीएम मोहन ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, कांग्रेस कितने भी नाटक कर ले, उसको मालूम है कि यह एक ज्यूडिशियरी मामला है। सभी कुछ न्यायालय के समक्ष है, न्यायालय से बढ़कर तो वो नहीं हो गए। लेकिन कांग्रेसी कभी बाज नहीं आएंगे। कांग्रेस अतीत में हुई इलाहाबाद की घटना को याद कर ले। इंदिरा गांधी के पीएम रहते हुए हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ फैसला लिया था, बदले में कांग्रेस ने आपातकाल लगवा दिया। सीएम मोहन ने आगे कहा, नेता प्रतिपक्ष पर भी मुकदमा दर्ज था, उनसे इस्तीफा मांग लें।