IT के छापों के बाद कांग्रेस ने खोली राघवेंद्र सिंह की पुरानी पर्तें, सीएम के साथ व्यापमं घोटाले से जोड़ा कनेक्शन

Edited By meena, Updated: 20 Aug, 2020 04:06 PM

connection with congress cm to vyapam scam after it raids

भोपाल और इंदौर में इनकम टैक्स की राघवेंद्र सिंह तोमर फेथ ऑफिस पर कार्रवाई के बाद कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जो इशारा करते हैं कि इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस ने भी बिना देरी इस मामले को लपकते हुए एक के बाद एक...

इंदौर/भोपाल(सचिन बहरानी/ प्रतुल पाराशर): भोपाल और इंदौर में इनकम टैक्स की राघवेंद्र सिंह तोमर फेथ ऑफिस पर कार्रवाई के बाद कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जो इशारा करते हैं कि इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। वहीं कांग्रेस ने भी बिना देरी इस मामले को लपकते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए सवालों की बौछार कर दी है। कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेद्र सलुजा ने कहा कि भाजपा का ग्वालियर-चंबल क्षेत्र का अंतर्कलह छापे के रूप में सामने आई है। भाजपा के गुटों में अब एक दूसरे को निबटाने का खेल शुरू हो गया है। भाजपा में संघर्ष चरम पर।

PunjabKesari
 

वायरल फोटो के अनुसार, चंबल इलाके के रहने वाले राघवेंद्र सिंह तोमर का पहले नाम मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया और अफसरों से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन अब यह सीधे तौर पर व्यापमं से भी जुड़ने लगा है। बताया जाता है कि यह वही राघवेंद्र सिंह तोमर हैं, जो व्यापमं मामले में सरकारी गवाह बनाए गए थे। कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने सीएम शिवराज का एक फोटो वायरल किया था जिसमें राघवेंद्र सिंह सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ गाड़ी में बैठकर ड्राइविंग करते नजर आ रहे हैं।
 

PunjabKesari
PunjabKesari
तब कांग्रेस ने सीधे तौर पर सीएम शिवराज पर उनसे कनेक्शन का आरोप लगाया था। कटारे ने कहा था कि शिवराजजी यह साफ करें कि उनका इस व्यक्ति से क्या संबंध है। इतना ही नहीं प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में प्री-पीजी परीक्षा 2012 में राघवेंद्र सिंह तोमर का नाम आया था। इसने अपनी मंडीदीप की फैक्ट्री में कुछ खास परीक्षार्थियों को प्रश्नों की जानकारी देकर उनके उत्तर रटाए थे। इसके बाद इन्हें सरकारी गवाह बना लिया गया था और कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए थे कि मुख्यमंत्री से नजदीकियों के चलते राघवेंद्र को एसटीएफ ने आरोपी के जगह सरकारी गवाह बनाया है। वहीं उन्होंने इस मामले में कई अन्य सवाल उठाए थे।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!