दामोदर यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को कहा मानवता और सनातन का दुश्मन,रामभद्राचार्य को बोला “अक्ल का अंधा”, गुर्जर,यादवों से बोले- तुम लट्ठ ग़लत दिशा में चलाते हो

Edited By Desh sharma, Updated: 05 Nov, 2025 05:20 PM

damodar yadav called dhirendra shastri an enemy of humanity and sanatan

दलित पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर यादव ने हिंदू संतों और गुरुओं के खिलाफ विवादित बोल बोले हैं। उन्होंने सनातम धर्म के संतों के नाम लेकर उन पर निजी टिप्पणियां की है। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है और वो हिंदू समाज के निशाने पर आ गए...

(डेस्क): दलित पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर यादव ने हिंदू संतों और गुरुओं के खिलाफ विवादित बोल बोले हैं। उन्होंने सनातम धर्म के संतों के नाम लेकर उन पर निजी टिप्पणियां की है। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है और वो हिंदू समाज के निशाने पर आ गए हैं।

मानवता और सनातन का दुश्मन धीरेंद्र शास्त्री है-दामोदर

दरअसल दामोदार यादव धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा के खिलाफ हैं । दामोदार यादव ने कहा कि मंदिर धीरेंद्र नहीं हैं, धर्म धीरेंद्र नहीं हैं,  मानवता धीरेंद्र नहीं है, अगर कोई मानवता और सनातन का दुश्मन है तो वो धीरेंद्र शास्त्री है। आगे यादव ने  कहा  कि भगवान के नाम तुम्हारा शोषण करने वाला अगर कोई है वो धीरेंद्र शास्त्री है।

मैं रामभद्राचार्य को 'अक्ल का अंधा; कहता हूं-दामोदर

दामोदार यादव यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि  धीरेंद्र शास्त्री की पूरी जमात हो, चाहे वो अनिरुद्धाचार्य हो , चाहे उसका वो अंधे वाला बाबा हो, मैं तो उसे अक्ल का अंधा कहता हूं ।

गुर्जर और यादवों  तुम लट्ठ ग़लत दिशा में चलाते हो-यादव

गुर्जर और यादवों से आह्वान करते हुए दामोदर यादव ने कहा मेरे गुर्जर यादव भाइयों... तुम्हारे द्वारा स्थापित मंदिरों पर दूसरे काबिज हैं, और तुम लट्ठ ग़लत दिशा में चलाते हो। अरे...अहीर गुर्जरों तुम्हारी लाठियों में बड़ी ताकत है, लेकिन तुम नीचे को चलते हो ऊपर की ओर नहीं चल पाते।  तुम अपने मंदिर नहीं बचा पाए तो क्या बचा पाओगे..एक बार अपने अपने भाई दामोदर का साथ दे दो  “दोनों से छीनकर आपको दे दूँगा”।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!