भोपाल(इजहार हसन खान): राजधानी भोपाल में शराब ठेकेदार किशन असुदानी की बेटी दिव्या असुदानी ने मध्य प्रदेश सरकार से अपने पिता को बचाने की गुहार लगाई है। ठेकेदार की बेटी इन दिनों लंदन में रहती है और पढ़ाई करती है। उन्होंंने सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी, डीजीपी विवेक जौहरी, डीआईजी इरशाद वली और रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला को पत्र लिखकर आशंका जताई है कि उसके पिता किशन असुदानी को जान का खतरा है।
दिव्या ने पत्र में लिखा कि मेरे पिता निर्दोश हैं उन्हें बचा लीजिए। पिता को सुरक्षा मुहैया कराकर अपराधियों को कठोर सजा दीजिए।

शराब ठेकेदार किशन असुदानी की बेटी दिव्या ने पत्र में लिखा कि उनके पापा ने कुछ दिन पूर्व शराब से जुड़े मामले में गवाही दी थी। लेकिन अब आबकारी विभाग के कुछ अधिकारी उसके पापा को झूठे केस में फंसा रहे हैं। उन्होंने सीएम शिवराज मामा जी मेरे पिता को इन भ्रष्टाचारी कंस रुपी अधिकारियों से बचा लीजिए।
Tribeniganj Assembly Seat: त्रिवेणीगंज विधानसभा सीट के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020
NEXT STORY