RSS को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा

Edited By meena, Updated: 10 Apr, 2025 01:17 PM

defeating rss is just a sheikh chilli dream of congress  rameshwar sharma

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर बयानबाजी तेज हो गई है...

भोपाल : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि आरएसएस को हराना ‘शेखचिल्ली का सपना’ है। आरएसएस को तो चाचा नेहरू और इंदिरा गांधी भी नहीं हरा पाए। बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि ‘आरएसएस और बीजेपी एक हैं। इनके विचार और व्यवहार भी एक हैं। इन्हें एक ही दृष्टि और दृष्टिकोण से देखने की जरूरत है! अब इनसे मिलकर लड़ने की जरूरत है।’

जीतू पटवारी पर बरसते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आरएसएस को हराना असंभव है। उन्होंने कहा कि इसे हराने का सपना देखना “शेखचिल्ली के सपने” की तरह है। उन्होंने कहा कि न तो जवाहरलाल नेहरू और न ही इंदिरा गांधी आरएसएस को हरा सके और आगे भी कोई हरा नहीं सकता। जवाहर लाल ने कई षड्यंत्र रचे, स्वयंसेवकों को जेल में डालने की साजिश की। इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर स्वयंसेवकों पर ज्यादती की, उनके साथ क्रूर व्यवहार किया गया, उन्हें मारा गया,सताया गया, उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। लेकिन संघ का स्वयंसेवक देहनिष्ठ कार्यकर्ता है, उसका ध्येय है मैं रहूं न रहूं, मेरा हिंदुस्तान रहना चाहिए।”

रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि आरएसएस का कार्यकर्ता सत्ता के लिए नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की संस्कृति के लिए लड़ता है। वह राम, कृष्ण, गौतम बुद्ध और गुरु नानक की संस्कृति को बचाने के लिए लड़ता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरएसएस से इसलिए नहीं लड़ सकती क्योंकि वह झूठी बिरयानी खाने में मस्त है, आतंकवाद का समर्थन करने में व्यस्त है और पाकिस्तान व जिन्ना की भाषा बोलने में डूबी हुई है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Chennai Super Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!