Edited By meena, Updated: 02 Dec, 2022 01:40 PM

जबलपुर में चलती मेट्रो बस के ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बीच सड़क पर बस चलाते चलाते जैसे ही ड्राइवर को हार्ट अटैक आया वह बस का संतुलन खो बैठा और ऑटो और बाइक को टक्कर मार दी।
जबलपुर: जबलपुर में चलती मेट्रो बस के ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बीच सड़क पर बस चलाते चलाते जैसे ही ड्राइवर को हार्ट अटैक आया वह बस का संतुलन खो बैठा और ऑटो और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए। पूरा मामला कोतवाली थाने के दमोह नाका का है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। वहीं ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।