Edited By meena, Updated: 06 Dec, 2025 08:50 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे के पुत्र ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार पर ‘विधायक’ लिखा हुआ था। टक्कर से बाइक सवार गंभीर...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे के पुत्र ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार पर ‘विधायक’ लिखा हुआ था। टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। जहां उसका उपचार जारी है।
दरअसल, घटना शहर के मोघट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। शनिवार रात 7 बजे विधायक पुत्र कार से जा रहे थे। तभी पंघना रोड पर सांघी पेट्रोलपंप के पास, एक तेज रफतार गाड़ी ने बाइक सवार कलीम उर्फ कल्लू सोलह खोली निवासी जो कि सब्जी मंडी से बाइक से निकल रहे थे टक्कर मार दी।

गाड़ी विधायक कंचन तनवे का बेटे चला रहा था और कार पर विधायक लिखा हुआ था। हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घायल युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद भाजपा पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं घायल युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा।