प्रेमी की हत्या कर थाने पहुंची प्रेमिका, बोली- लाश कमरे में पड़ी है
Edited By meena, Updated: 25 Feb, 2025 08:30 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां प्रेमी की हत्या करने के बाद प्रेमिका थाने पहुंची है और गुनाह कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। वहीं युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
भंवरकुआं थाना के पिपलिया राव क्षेत्र की रहने वाली कृष्णा सिसोदिया मेकअप आर्टिस्ट का काम करती है। उसके सागर के रहने वाले संस्कार पंडेरिया नाम के युवक से प्रेम संबंध थे। संस्कार शहर में बाइक टैक्सी (रेपिडो) चलाने का काम करता था। दोनों पिछले एक डेढ़ साल से रिलेशन में थे।

एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के मुताबिक, पिछले 4 दिन से लड़की ने पिपलिया पाला में खुद किराए पर कमरा लिया था और दोनों साथ ही थे। इसी बीच मंगलवार दोपहर को युवती थाने पहुंची और प्रेमी की हत्या करने के बारे में बताया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।