Edited By meena, Updated: 27 Feb, 2025 03:07 PM

खंडवा में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। जहां एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लोन की किस्त मांगते ही महिला के...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। जहां एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लोन की किस्त मांगते ही महिला के शरीर में चंडी देवी आने लग गई और महिला फाइनेंस कंपनी के पूरे ऑफिस में हंगामा करते हुए फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को अपने शरीर में माता जी की शक्ति आने का रूद्र रूप दिखाती रही।
महिला को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने खूब हाथ पैर जोड़ा लेकिन महिला इस तरह का हंगामा करती रही और बाद में महिला ने हाथों में कपूर जलाकर मुंह में रख लिया और खा लिया और बाद में भगवान के फोटो के सामने जाकर हाथ जोड़ा और महिला फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से चलती बनी।

दरअसल पूरा ही मामला जो है किस्त से जुड़ा हुआ था और महिला ने फाइनेंस कंपनी से लोन लिया हुआ था जिसके रुपए महिला को जमा करना था लेकिन जैसे ही कंपनी के लोगों ने महिला से राशि जमा करने की बात कही महिला का रूप ही बदल गया और वह इस तरह की हरकतें करने लगी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।