Edited By meena, Updated: 01 May, 2025 05:32 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार गहराता जा रहा है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार गहराता जा रहा है। हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत और दर्जनों के घायल होने के बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। इस बीच पाकिस्तानी सांसद द्वारा बाबरी मस्जिद पर पहली ईंट पाकिस्तान की सेना के आर्मी चीफ़ द्वारा रखने के बयान पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने तीखे शब्दों में अगर युद्ध हुआ तो यह रहेंगे तो करेंगे। अगर युद्ध हुआ तो 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान साफ़ हो जाएगा यह हमारी क्षमता है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी क्षमता का आंकलन अभी पाकिस्तान को नहीं है। जो लोग बेकार में दहाड़ते हैं और बड़ी बड़ी बात करते हैं वह कुछ कर नहीं सकते। भारत ने कभी यह नहीं कहा कि हम लाहौर में जाकर झण्डा गाड़ेंगे। भारत की क्षमता के बारे में उनको पता ही नहीं है वह सिर्फ़ लंबी लंबी बात कर रहे हैं। अगर युद्ध हुआ तो 24 घंटे में पाकिस्तान का नक्शा मिट जाएगा।