कॉपरेटिव बैंक की चल रही थी फर्जी शाखाएं, सैकड़ों कर्मचारी और करोड़ों का टर्नओवर

Edited By shahil sharma, Updated: 31 Jan, 2021 05:14 PM

illegal 5 bank branches of co operative bank ran in gwalior

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में फर्जी कॉपरेटिव बैंक का लोगों की जमा पूंजी को दो गुना करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक प्रशासन के छापेमारी के बाद फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। शुरुआती दौर में पता चला है कि फर्जी कोऑपरेटिव बैंक का...

ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में फर्जी कॉपरेटिव बैंक का लोगों की जमा पूंजी को दो गुना करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक प्रशासन के छापेमारी के बाद फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। शुरुआती दौर में पता चला है कि फर्जी कोऑपरेटिव बैंक का अकेले ग्वालियर चंबल संभाग में ही 1200 करोड़ रुपये का टर्नओवर था।

PunjabKesari

ऐसे में प्रशासन ने फर्जी बैंक की शाखाओं को सील कर दिया है साथ ही सिलसिलेवार तरीके से जांच करके बैंक प्रबंधन से जुड़े लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।

ग्वालियर शहर के घने इलाके दाल बाजार की एक गली में बने मकान की दूसरी मंजिल पर यूनाइटेड को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड का दफ्तर संचालित हो रहा था। इस दफ्तर में बैंक की तरह लेन-देन, ऋण देने और बेरोजगार को व्यापार लगाने के लिए लोन देने का काम हो रहा था।

इस सोसायटी का संचालक विपिन कुमार झा नाम का शख्स बताया जा रहा है जब इसका पता जिला प्रशासन के अफसरों को चला तो प्रशासन की ओर से पुलिस की टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की, जिसके बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए।

फर्जी बैंक में 762 कर्मचारी

जांच में सामने आया है कि फर्जी बैंक की चार शाखाओं में 762 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें 614 पुरुष और 148 महिलाएं शामिल हैं। इनमें अनारक्षित सदस्यों की संख्या 649 है, अनुसूचित जाति के सदस्य 69 और अनुसूचित जनजाति के 44 सदस्य हैं।

फर्जी बैंक की 5 शाखाएं

SDM अनिल बनबारिया ने बताया कि इस फर्जी बैंक की पांच शाखाएं हैं। ग्वालियर जिले में चार हैं, जिनमें डबरा, ग्वालियर शहर, भीतरवार, पीछोर शामिल हैं. वहीं शिवपुरी के दिनारा में भी एक शाखा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!