Edited By meena, Updated: 13 Feb, 2025 02:01 PM
![in narsinghpur four jihadis raped a girl and then threw her from the roof](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_51_22080309211-ll.jpg)
जहां 4 बदमाशों ने एक हिंदू के घर में घुसकर उसकी 19 वर्षीय बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया...
नरसिंहपुर : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां 4 बदमाशों ने एक हिंदू के घर में घुसकर उसकी 19 वर्षीय बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया। दरिंदगी के बाद हैवानों ने युवती को छत से नीचे फेंक दिया। घटना में युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह जीवन के लिए संघर्ष कर रही है।
सनसनीखेज घटना नरसिंहपुर जिले के करेली की है। युवती के दादा-दादी का आरोप है कि बदमाश रात में बेटी को घर से उठाकर ले गए थे और दरिंदगी के बाद उसे छत से नीचे फेंक दिया। चीख सुनकर वो बाहर आए तो बेटी अचेत पड़ी थी तब पुलिस को सूचना दी और बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे।
बताया जा रहा है कि युवती के माता-पिता महाकुंभ के लिए प्रयागराज गए हुए हैं और वह घर में दादा-दादी के साथ थी। इसी दौरान दरिंदों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
वही मामले में एएसपी संदीप भूरिया का जो बयान सामने आया है वह परिजनों से अलग है। उन्होंने बताया कि देर रात 11 से 12 बजे के बीच पड़ोस में रहने वाला युवक घर में घुसा और युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता भागने लगी इसी दौरान उसे चोटें आई हैं। पुलिस एक आरोपी को कस्टडी में लिया है और 3-4 अन्य को भी अभिरक्षा में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि सारी सच्चाई युवती के होश में आने के बाद सामने आएगी। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है उसे नरसिंहपुर से जबलपुर रेफर किया गया है।