हावड़ा मेल के स्लीपर कोच में मिला विशालकाय अजगर, यात्रियों में हड़कंप, ट्रेन को तत्काल रोका गया

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 30 Oct, 2025 08:03 PM

jabalpur news a long python was found in sleeper coach of howrah mail train

चेन्नई से हावड़ा जा रही लोकप्रिय हावड़ा मेल ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया जब स्लीपर कोच के वॉशबेसिन के पास यात्रियों ने 10 फीट लंबा अजगर देख लिया। यह घटना ट्रेन के नजदीकी स्टेशन के पास हुई, जहां इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन को तुरंत रोका गया।

जबलपुर: चेन्नई से हावड़ा जा रही लोकप्रिय हावड़ा मेल ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया जब स्लीपर कोच के वॉशबेसिन के पास यात्रियों ने 10 फीट लंबा अजगर देख लिया। यह घटना ट्रेन के नजदीकी स्टेशन के पास हुई, जहां इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन को तुरंत रोका गया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर अग्निशमन सिलेंडर के सहारे ट्रेन के गेट पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। डर के मारे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और कोच को खाली कराना पड़ा। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा गया। विशेषज्ञों ने उसे जाल और हुक की मदद से नियंत्रित किया और फिर जंगल में छोड़ दिया।

अधिकारियों का कहना है कि अजगर संभवतः जंगल के इलाके से ट्रेन में घुस आया होगा, क्योंकि ट्रेन का यह रूट घने वन क्षेत्रों से होकर गुजरता है। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों को अन्य कोचों में शिफ्ट किया गया, जिससे सफर में थोड़ी देरी हुई।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!