देशभक्ति के नारों के साथ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए व्यवसायी की अंतिम विदाई, CM साय ने दी श्रद्धांजलि

Edited By meena, Updated: 24 Apr, 2025 01:06 PM

last rites performed for businessman killed in pahalgam terror attack

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया का बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार किया गया..

रायपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया का बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार किया गया। उनकी शवयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए तथा देशभक्ति के नारे लगाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी निवासी दिनेश मिरानिया को मंगलवार को पहलगाम में उस समय आतंकवादियों ने गोली मार दी, जब वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अपनी शादी की सालगिरह मना रहे थे। मिरानिया का अंतिम संस्कार आज यहां मारवाड़ी शमशान घाट पर किया गया।

PunjabKesari

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव, कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा समेत अन्य राजनेताओं, वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों तथा विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। दिनेश मिरानिया की शवयात्रा के दौरान उनकी पत्नी बेहोश हो गई थीं। उनके बेटे शौर्य (18) ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। मुख्यमंत्री साय बुधवार को मुंबई में कपड़ा और इस्पात क्षेत्र से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने तथा निवेशकों से मिलने के लिए दो दिवसीय दौरे पर थे। अधिकारियों ने बताया कि साय ने अपना दौरा बीच में ही खत्म कर दिया और आज सुबह मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने रायपुर पहुंचे। मिरानिया को श्रद्धांजलि देने के दौरान साय ने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि रायपुर में एक सड़क या चौराहे का नाम दिनेश मिरानिया के नाम पर रखा जाएगा।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री कहा कि आतंकवादियों ने कश्मीर में कायराना हरकत की है और निहत्थे लोगों पर गोली चलाई है। ‘‘हम उनके कायराना कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। छत्तीसगढ़ ने भी अपना एक सपूत खोया है। दिनेश अब हमारे बीच नहीं रहे। आज हम सब उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए एकत्र हुए हैं। हम उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पाकिस्तान को इस कृत्य का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।'' उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है और इस बार भी उसे सबक सिखाया जाएगा। साय ने कहा, ''हम दिनेश जी की याद को हमेशा जिंदा रखेंगे। हम रायपुर में एक सड़क या चौराहे का नाम उनके नाम पर रखेंगे, जिससे आने वाली पीढ़ियां भी उन्हें याद रखें।'' इससे पहले सुबह राज्यपाल रमेन डेका और छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह ने मिरानिया के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

PunjabKesari

आतंकवादी हमले में 26 भारतीयों की मौत को लेकर छत्तीसगढ़ में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है। राजधानी रायपुर और राज्य के कई शहरों में लोगों ने जुलूस निकाला तथा पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। लोगों ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। रायपुर शहर की कुछ सड़कों में पाकिस्तान के झंडे तथा आतंकवादियों के फोटो चिपकाए गए हैं, जिसे लोग पैरों तले कुचलकर जा रहे हैं। वहीं कुछ सड़कों पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लिखे गए हैं। कश्मीर के पर्यटन केंद्र पहलगाम के पास 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले बैंसरन में मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक शामिल हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!