Edited By meena, Updated: 31 Jan, 2023 04:03 PM

मंगलवार को रायपुर में राखड़ खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां राखड़ खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से 5 लोग मलबे में दब गए। घटना की सूचना पर तुंरत रेस्क्यू कार्य शुरु किया गया।
रायपुर (सत्येंद्र शर्मा) : मंगलवार को रायपुर में राखड़ खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां राखड़ खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से 5 लोग मलबे में दब गए। घटना की सूचना पर तुंरत रेस्क्यू कार्य शुरु किया गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में एक नाबालिग भी शामिल है। मृतकों में 2 महिलाएं व एक पुरुष शामिल है। सीएम भूपेश बघेल ने सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई के दौरान तीन लोगों की मृत्यु पर दुःख प्रकट किया। हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

दरअसल, रायपुर के सिलतरा इलाके के ग्रामीण कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से राख निकालते थे, जिसमें कोयला भी निकलता है। इसका उपयोग गोला बनाकर सिगड़ी जलाने के लिए किया जाता है। हादसे के दौरान ग्रामीण जहां से राख निकाल रहे थे, वो सुरंग काफी लंबी थी जो अचानक धंस गई। इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे। जिससे भगदड़ मच गई। 5 लोग दब गए, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 2 का इलाज चल रहा है।